-->

पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 14 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल कुल 15 नग मश्रुका, कीमत 1,60,000/- रुपये को जप्त किया।


 पुलिस को मिली बड़ी सफलता-
14 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल कुल 15 नग मश्रुका,
कीमत 1,60,000/- रुपये को जप्त किया। 
       



✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
   धार  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सायबर सेल धार व पुलिस थाना कुक्षी द्वारा अवैध फायर आर्म्स निर्माता व अंतराज्यीय तस्कर के विरूद्ध एक ओर बडी कार्यवाही। सिंघाना थाना मनावर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश, अंतराज्यीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर प्रहलादसिंह भाटिया के तार भिंड जिले के अवैध आर्म्स तस्कर संजय उर्फ सतेन्द्र पुरवंशी से मिले। 
 
   सायबर सेल धार एवं थाना कुक्षी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर, जिला बदर आरोपी प्रहलाद पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर व उसके 01 साथी पेडलर सुनील पिता प्रेमसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खटामी थाना डही को अवैध 08 देशी पिस्टल/कट्टे सहित गिरफ्तार किया था।
 प्रकरण की विवेचना में आरोपी सुनील सोलंकी ने अवैध फायर आर्म्स को जिला भिंड के रहने वाले संजय उर्फ सतेन्द्र पिता कमल पुरवंशी को सप्लाई करने की बात कबूली। 
 सायबर सेल धार एवं थाना कुक्षी पुलिस द्वारा मुख्य पेडलर आरोपी संजय उर्फ सतेन्द्र पिता कमल पुरवंशी निवासी ग्राम पुरा थाना अटेर जिला भिंड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 देशी कट्टे, 01 देशी पिस्टल कुल 15 नग मश्रुका कीमत 1,60,000/- रुपये को जप्त किया गया। 
 गिरफ्तारशुदा आरोपी अंतराज्यीय अवैध आर्म्स निर्माता व तस्कर प्रहलाद सिंह भाटिया निवासी सिंघाना को उसकी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्तता के कारण जिला कलेक्टर धार द्वारा 08 माह (माह नवम्बर 2023 से माह जुलाई 2024) अवधि के लिए किया था जिला बदर

 एक ओर जहाँ पुलिस अधीक्षक धार द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत खाटला बैठक के माध्यम से सिकलीगर समुदाय को अवैध आर्म्स हथियार निर्माण व तस्करी के कार्य को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए विगत दिनो में पुलिस अधीक्षक धार सिकलीगर समाज के ग्राम बारिया, थाना गंधवानी में खाटला बैठक आयोजित कर उन्हे अपराध छोडकर समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है।  
 वही उक्त अवैध फायर आर्म्स के निर्माण व उसकी तस्करी में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही भी लगातार की जा रही है। 

      थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सायबर सेल धार एवं थाना कुक्षी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना मनावर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंतराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर व वर्तमान में जिला बदर आरोपी प्रहलाद पिता गुलजार सिंह भाटिया जाति सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार व 01 साथी पेडलर सुनील पिता प्रेमसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खटामी थाना डही जिला धार को अवैध हथियार की तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 08 नग देशी पिस्टल/कट्टे (07 नग देशी 12 बोर के कट्टे व 01 नग देशी पिस्टल) को जप्त कर पुलिस थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 11/24 धारा 25(1)(a), 25(1-A), 25(1-AA) आयुध अधिनियम, 1959 (संशोधन 2019) का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।  

     
 सराहनीय कार्यवाही- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, सउनि चंचल सिंह चौहान, सउनि निलेश मालवीय, प्रआर. कुंदन, प्रआर. सतीश जरिया, प्रआर. नितिन कोशल, प्रआर. वेस्ता सुलिया व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. राहुल जायसवाल, आर. शुभम शर्मा, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा उपरोक्त टीम को 10,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post