पिंटू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने कलेक्टर को लिखे पत्र में पीथमपुर नगर पालिका मे अपने प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता शैलेंद्र जायसवाल ( पिंटू जायसवाल ) निवासी छोटी बागदून सेक्टर नंबर 3 पीथमपुर को नियुक्त किए जाने की जानकारी दीं है।श्री जायसवाल की नियुक्ति पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।