-->

11 वर्षीय बालिका वेंटीलेशन पर दुपट्टा लगाकर फांसी पर टंगी मिली

11 वर्षीय बालिका वेंटीलेशन पर  दुपट्टा लगाकर फांसी पर टंगी मिली,

 - अभिजीत पंडित✍️
जिले के दसई मे एक 11 वर्षीय बालिका ने अपने ही घर में वेंटिलेशन मैं अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर तहसील के दसई में कुमारपाट क्षेत्र मंडी गेट के सामने रहने वाली संजीवनी पिता भीम सिंह का अपने ही घर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही दसई  चौकी प्रभारी राजू मकवाना  व ए एस आई दुर्गा प्रसाद वैष्णव अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका  मुआवना करते हुए पंचनामा बनाया। चौकी प्रभारीराजू मकवाना के अनुसार  बालिका का शव उसके ही घर पर वेंटीलेशन पर  दुपट्टे से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे हैं पंचनामा बनाया गया है तथा मर्ग के कारण पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टि में  आत्महत्या का मामला लग रहा है जांच पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post