-->

श्री राम मारुति महायज्ञ के लिए ध्वजारोहन संत महात्माओं के सानिध्य मे सम्पन्न

श्री राम मारुति महायज्ञ के लिए ध्वजारोहन
संत महात्माओं के सानिध्य मे सम्पन्न
 -अभिजीत पंडित

अमझेरा। नगर के श्री राम चौक स्थित नवनिर्मित कनक भवन स्थित श्री राम मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित यज्ञ के लिए ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा द्वारा  विधिवत पूजन की गई। जिसके बाद यज्ञ शाला स्थल से ध्वज हाथ मे लेकर चल समारोह निकाला गया जो श्री राम चौक, बस स्टेण्ड होकर पुनः यज्ञ शाला स्थल पहुंचा।
जहा मांडव महंत महामंडलेश्वर डॉ नर्सिहदास जी महाराज, विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के गुरूजी ऋषिराज जी महाराज, बरखेड़ा आश्रम के प्रेमदास जी महाराज नीतू बाबा, खलघाट आश्रम के मदन मोहन शरण जी महाराज, केशरपुरा निपानिया के वासुदेव जी महाराज आदि संतो के सानिध्य मे ध्वजा की स्थापना की गई। बड़ी संख्या मे नगरजन भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post