-->

मैं दिल्ली नहीं जा रहा, कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद है… शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों से मिलकर भावुक हो गए

मैं दिल्ली नहीं जा रहा, कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद है… शिवराज सिंह चौहान
लाडली बहनों से मिलकर भावुक हो गए
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लंबे समय तक रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं संतोष के साथ विदा ले रहा हूं। उन्होंने दिल्ली जाने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया और कहा कि वे दिल्ली नहीं जा रहे है।इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों, पार्टी नेतृत्व, संगठन, प्रशासनिक सहयोगियों और जनता सबका जिक्र किया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा बीजेपी एक मिशन है। इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा. छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने पर कहा अपने बारे में मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. दिल्ली न जाने के सवाल पर कहा कि उस समय से सब लोग दिल्ली में थे तब मैंने कहा था की मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा। इस दौरान लाडली बहनों से मिलकर भावुक हो गए। वे मध्य प्रदेश में ही है कहीं नहीं जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post