-->

चालनी मार्ग स्थित दुकान से अनाज चोरी,व्यापारी संघ ने दिया ज्ञापन

चालनी मार्ग स्थित दुकान से अनाज चोरी,
व्यापारी संघ ने दिया ज्ञापन
अमझेरा। बीती रात्रि मे चालनी मार्ग स्थित अनाज व्यापारी कि दुकान से अज्ञात चोरो ने अनाज चुरा लिया। जानकारी अनुसार अनाज व्यापारी अशोक राठौड़ कि दुकान से चोर बड़े ही शातिर तरिके से गये ओर वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को प्लास्टिक से ढककर घटना को अंजाम दिया। व्यापारी राठौड़ ने बताया कि पांच बार से अधिक बार चोरो ने चोरी कि हे जिसके चलते कैमरे लगाए थे अब कैमरे को भी ढककर शातिर चोरो ने चोरी कि घटना कि है।
व्यापारी पहुंचे ज्ञापन देने
लगातार हो रही घटना के बाद आक्रोषित व्यापारी पुलिस थाने पर पहुंचे एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एस आई जुली इमलियार को सोपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए भगवानदास खंडेलवाल ने बताया कि अमझेरा मे आये दिन चोरी कि घटनाएं बड़ रही है। चोर दुकानों पर लगे सिसिटीवी कैमरे भी नुकसान पहुंचाकर चोरी कि घटना को अंजाम दे रहे। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई कि चोरी कि घटनाओ पर अंकुश लगाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या मे व्यापारी उपस्थित रहे.।
 अमझेरा  से अभिजीत पंडित 

Post a Comment

Previous Post Next Post