नगर पालिका अध्यक्ष ने पीआईसी में किया बदलाव, विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करने वाले चार सदस्यों को हटाया
धार। धार नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल यानी पीआईसी को पुर्नगठन किया गया है। इसके तहत कुछ सदस्यों को हटाया गया है। जबकि उनके स्थान पर चार नए सदस्यों को शामिल किया गया है। नपाध्यक्ष ने काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम के तहत चार पार्षदों को पीआईसी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। पीआईसी में सामान्य प्रशासन विभाग में अजित जैन, जल कार्य तथा सीवरेज विभाग में आशा शिव पटेल, राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग में टीना विपिन राठौर व शहरी गरीबी उपशमन विभाग में नेहा रजत प्रजापति सभापति के स्थान पर चार दूसरे पार्षदों को सभापति बनाया है।अब इनकी जगह पर चार नए सदस्यों को सभापति बनाया गया है। इनमें सामान्य प्रशासन विभाग में सुमित्रा संजय मकवाना, जल कार्य के लिए विपुल चौपडा, राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग प्रभारी पुजा जितेंद्र अग्रवाल व शहरी गरीबी उपशमन विभाग पर पार्षद छगन परमार को सभापति बनाया गया है। जबकि स्वास्थ्य में रवि मेहता, लोक निर्माण में अनिता डॉ. रमाकांत मुकुट व लक्ष्मीनारायण पटेल को यथावत रखा है। ज्ञात रहे की धार विधानसभा निर्वाचन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने को पार्टी विरोधी गतिविधि व निर्दलीय प्रत्याशी का साथ देने पर भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। और उस दौरान उनका साथ न देने वालों को पीआईसी से बाहर किया गया है। इसेेे राजनीतिक उठा पटक के रूप में देखा जा रहा है।
धार। धार नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल यानी पीआईसी को पुर्नगठन किया गया है। इसके तहत कुछ सदस्यों को हटाया गया है। जबकि उनके स्थान पर चार नए सदस्यों को शामिल किया गया है। नपाध्यक्ष ने काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम के तहत चार पार्षदों को पीआईसी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। पीआईसी में सामान्य प्रशासन विभाग में अजित जैन, जल कार्य तथा सीवरेज विभाग में आशा शिव पटेल, राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग में टीना विपिन राठौर व शहरी गरीबी उपशमन विभाग में नेहा रजत प्रजापति सभापति के स्थान पर चार दूसरे पार्षदों को सभापति बनाया है।अब इनकी जगह पर चार नए सदस्यों को सभापति बनाया गया है। इनमें सामान्य प्रशासन विभाग में सुमित्रा संजय मकवाना, जल कार्य के लिए विपुल चौपडा, राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग प्रभारी पुजा जितेंद्र अग्रवाल व शहरी गरीबी उपशमन विभाग पर पार्षद छगन परमार को सभापति बनाया गया है। जबकि स्वास्थ्य में रवि मेहता, लोक निर्माण में अनिता डॉ. रमाकांत मुकुट व लक्ष्मीनारायण पटेल को यथावत रखा है। ज्ञात रहे की धार विधानसभा निर्वाचन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने को पार्टी विरोधी गतिविधि व निर्दलीय प्रत्याशी का साथ देने पर भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। और उस दौरान उनका साथ न देने वालों को पीआईसी से बाहर किया गया है। इसेेे राजनीतिक उठा पटक के रूप में देखा जा रहा है।
Tags
dhar