-->

अयोध्या की तरह राम मय होगी धारा नगरी,

राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना - श्री गजकेश्वर
- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट
धार । अयोध्या में बने हिंदू समाज के आस्था के केंद्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्थित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की योजना को लेकर एक बैठक का आयोजन एक निजी गार्डन में किया गया। बैठक में मार्गदर्शन देने हेतु  हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, विश्व हिंदू पारिषद के जिला मंत्री अरविंद वैष्णव व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर मंचासीन थे। बैठक में संघ सहित सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले विविध संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
बैठक में विहिप के जिला मंत्री श्रीं वैष्णव नें संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हुए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। वही  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीं गजकेश्वर ने बताया कि आज भी समाज में बड़ी ऐसी संख्या है जिसे राम मंदिर के संघर्ष की गाथा का पता नहीं है जिन्हें जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने मंदिर को टूटते देखा और आज हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जो राम मंदिर को बनते देख रही है। हमारे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है 
14 बस्ती के 136 मोहल्ले में होगे कार्यक्रम -
22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में संघ रचना की 14 बस्ती के 136 मोहल्ले में कार्यक्रम आयोजन होंगे। प्रत्येक सनातनी राम मंदिर के इस भव्य आयोजन से जुड़ना चाहता है इसीलिए बैठक के माध्यम से अपने नगर में ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किस प्रकार से सम्मिलित हो सके उसको लेकर योजना बनाई गई है  सर्वप्रथम सुबह अपने घरों को सजाया जाएगा इसके पश्चात दोपहर 11:00 से 1:00  बजे तक मोहल्ले में, बस्तियों में, मंदिरों में कार्यक्रम से सीधा प्रसारण संबंधी व्यवस्था है की जाएगी  वही अनेकायक स्थान पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे 
घर घर होगा संपर्क अभियान -
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  माध्यम से प्रत्येक बस्ती में दिनांक 20 दिसंबर से बैठके आयोजित होगी जिसमें मोहल्ला वह परिवार के लोग शामिल होंगे, बैठक  के बाद स्वयंसेवक टोलियों के  माध्यम से दिनांक 1 जनवरी से 14 जनवरी  तक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पुजीत अक्षत्र देकर रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया जाएगा । गृह संपर्क अभियान में पत्रक व श्रीं राम मंदिर का चित्र भी दिया जायेगा, 14 जनवरी मकर संक्रांति के पश्चात मोहल्ला स प्रभातफेरी भी निकली जाएगी
राम मय होगी धारा नगरी -
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार नगर सहित देशभर में लोग उत्साहित है जिसमें राष्ट्रीय स्वयं संघ के  स्वयंसेवक तैयारियों में जुटे हैं वहीं दिनभर नगर में राम धुन गूंजती नजर आएगी, नगर के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा एवं राम रक्षा स्त्रोत, यज्ञ अनुष्ठान, दीपोत्सव, घर-घर भगवा पताका लगाकर एवं विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम नगर भर में होगे इसके पश्चात देर शाम दीप उत्सव के माध्यम से राम जी के आगमन पर दिपावली भी मनाई जाएगी
 बैठक में सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज जन शामिल हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post