-->

सीहोर में भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर ने की डंडे से मारपीट

सीहोर में भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर ने की डंडे से मारपीट

मप्र के सीहोर जिले के अहमदनगर थानांतर्गत बरखेड़ा हसन गांव मे  भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम लाड़ली बहना की पिटाई के आरोप का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से बहुप्रसारित हुआ। वीडियो में समीना बी (30) पति बबलू खां ने बताया कि भाजपा को वोट देने पर व भाजपा की जीत की ख़ुशी मनाने पर देवर ने पहले तो उसे अपशब्द कहे, फिर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में देवर की बीवी ने भी साथ दिया। उसने डंडा लाकर दिया, जिससे देवर ने डंडे से उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और उनके बीच- बचाव करने पर देवर ने पीटना बंद किया। महिला ने इस मामले की शिकायत थाने मे दर्ज करायी और पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर कार्यवाही की माँग का ज्ञापन सौपा। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है किंतु आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खां ने भी घटना को अनुचित बताते हुए निंदा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post