हिंदू समाज के शौर्य और पराक्रम की पहचान बनेगा श्री राम मंदिर - आशीष बसु
धार।अयोध्या में बन रहे भगवान राम जी का भव्य मंदिर हिंदू समाज के शोर्य और पराक्रम का प्रतीक रहेगा उक्त बातें श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बस्ती बैठक के दौरान आशीष बसु ने कही ,बैठक के दौरान उन्होंने कहा की संत महात्माओं के आशीर्वाद, मार्ग दर्शन और राजनेतिक दलों की इच्छा शक्ति के परिणाम स्वरूप चार सो वर्षो से भी अधिक समय के संघर्ष काल के दौरान हिंदू समाज के त्याग बलिदान और विभिन्न प्रयासों से आज हम अपने स्वाभिमान को बचा सके, हिंदू समाज के आराध्य देव भगवान रामजी का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा हे उसमे समाज के संघर्षों और कार सेवकों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा
रामजन्म भूमि आंदोलन हिंदू समाज के शोर्य और पराक्रम के लिए इतिहास में जाना जावेगा
उक्त बातें श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आयोजित मेरा घर मेरी अयोध्या एवम् मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या विषय पर आयोजित बस्ती बैठक के दौरान आशीष बसु ने कही।उन्होंने कहा रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान हिंदू समाज के स्वाभिमान को जागृत करने के साथ साथ वर्ष 1990/ 1992 में कारसेवको ने मंदिर निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने और हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा की इस प्राण प्रतिष्ठा महोस्तव कार्यक्रम में प्रत्येक हिंदू समाज की सहभागिता हो इसलिए बजरंग दल व्यायाम शाला और सभी समाज जनों के सहयोग से नालछा दरवाजा सहित आसपास के क्षेत्र में निवासरत हिंदू समाज के घरों, मंदिरों, सड़क मार्गो पर भगवा पताकाओ वंदन वार से सजाकर दोपहर में एक सो एक जोड़ो से महाआरती की जावेगी साथ ही नवयुवको के द्वारा कारसेवकों के पाद पूजन कर महाप्रसादी का वितरण कर दिन में होली और रात में दिवाली का उत्सव मनाया जावेगा बैठक में दिलीप पटेल,देवेंद्र सिंह देवड़ा,प्रवीण उज्जैनकर,अभिषेक मिश्रा, मातृ शक्ति भारती कराले,सुनीता देवासकर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे
Tags
धर्म