पत्नी के बारे में अपशब्द कहे जाने पर गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर की युवक की हत्या
अंधे कत्ल का किया गया पुलिस द्वारा पर्दाफाश ।
सागौर पुलिस ने सनसनीखेज अंधेतकत्ल का खुलासा किया है. दिनांक 8 दिसंबर 2023 को खेडा रोड सागौर में एक खेत के किनारे अज्ञात शव जिसका सिर, चेहरा पुरी तरह कुचला पडा होने की पुलिस थाना सागौर को सूचना प्राप्त हुई।जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मृतक अजय पिता मोहन दसाने उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बागवानिया थाना धामनोद जिला धार का शव होना पाया. घटना पर सागौर पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
विवेचना के दौरान मोबाईल काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी लखन पिता दिनेश बुन्दड उम्र 20 वर्ष,कुलदिप पिता दिनेश बुन्दड उम्र 19 वर्ष व कमल पिता भेरूसिंह डोडियार उम्र 25 वर्ष निवासी सतनाला थाना पीथमपुर जिला धार को गिरफ्तार सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि लखन के किराये के कमरे में मृतक अजय रहता था। अजय ने दिनांक 7.12.2023 को लखन की पत्नी के बारे में अपशब्द कहे थे जिससे गुस्से मे आये मकान मालिक लखन ने अपने किरायेदार के साथ मारपीट कर उसे अचेत अवस्था मे अपने भाई कुलदीप व दोस्त कमल के साथ मिलकर सागौर के पास खेडा रोड पर सुनसान इलाके में खेत के पास अजय की हत्या कर शव को पत्थर से कुचल दिया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी श्री इन्द्रजित बाकलवार व सीएसपी श्री अमित मिश्रा पीथमपुर को निर्देश दिए थे, जिस पर सीएसपी अमित मिश्रा ने विशेष टीम गठित की। पुलिस थाना सागौर की टीम द्वारा आरोपी लखन, कुलदीप व कमल को गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना का खुलासा किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सागौर उनि नरबदसिंह ठाकुर, कार्य.सउनि गौरीशंकर सोलंकी, प्रधान आरक्षक रवि शैलीवाल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रोशन गोड, आरक्षक भुषण कामले,रवि चौधरी ,चंदरसिंह गावंड , प्रदीप यादव व सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सर्वेशसिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान व शुभम शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार द्वारा पृथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई
- पीथमपुर से अमित त्रिवेदी