-->

अक्षत मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

अक्षत मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत 
- विजय राठौड़
            सिंघाना।श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ...मेरा गांव, मेरी अयोध्या के अन्तर्गत हिन्दू समाज के नेतृत्व में आज अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की स्थापना श्री हेरम्ब गणेश मंदिर सिंघाना में की गई.. मंगल अक्षत कलश यात्रा श्री राम मंदिर अयोध्या चौपाटी से प्रारंभ हुई जो ढोल बाजे घंटी घड़ियाल शंख बजाते हुए धर्म ध्वजा लेकर नगर भ्रमण करते हुए मंगल गीत एवं श्री राम जय राम जय जय श्री राम का मंगल गान करते हुए राम भक्त श्री हेरंभ गणेश मंदिर प्रांगण पहुंचे,

अक्षत मंगल कलश यात्रा के पूर्व श्री राम मंदिर पुजारी प्रकाश खोड़े द्वारा  सहपत्नी अक्षत मंगल कलश यात्रा की विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की साथ ही राम भक्तों ने भी पूजा अर्चना की यह अक्षत मंगल कलश  नगर से मंगलवेश में मातृशक्ति,बंधुओं एवं बच्चों ने मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलश की स्थापना की,बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ श्रीराम,माता सीता, लक्ष्मण,शबरी, केवट का रूप धारण किया, यह कलश यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश  मंदिर में समापन किया गया .. 
यह अक्षत प्रत्येक गाँव एवं प्रत्येक घर तक बांटने का आग्रह किया, कार्यक्रम में  सकल हिंदू समाज की माता बहनें एवं बंधु सम्मिलित हुए। यात्रा का जगह जगह बस्ती में पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ व अक्षत कलश का पूजन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post