-->

डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी गिरफ्तार

 डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी  गिरफ्तार, सेक्टर 1 पुलिस की बड़ी कार्यवाही
 पीथमपुर से - अमित त्रिवेदी 
पीथमपुर।औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर 01 अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि कल रात क्षेत्र में रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग पीथमपुर एनर्जी पंप के पीछे बैठ कर शराब पी रहे और डकैती की योजना बना रहे है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया गया की करीब 6 लोग खाली मैदान में बैठ कर पंप पर डकैती की योजना बना रहे जिनसे मौके पुलिस ने आरोपियों को पम्प पर धावा बोलने व डकैती डालने की तैयारी करते हुए रंगे हाथ पकडा जिसके कब्जे से एक लोहे की तलवार,  दो लोहे के छुरे, दो लोहे की रॉड, एक फावड़े का लकड़ी का बैंत व मिर्ची का पाउडर मिला,सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहित सोलंकी, छोटू ठाकुर. बिट्टू गंगोरे, आदर्श यादव, अतुल चौहान, प्रमोद सैंगर बताया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अन्य जगहों पर चोरी करना भी कबूला गया एवं तीन दिन पूर्व एक कंपनी से लगभग 5 लाख रुपए का माल चोरी करना बताया जिसकी बरामदगी की जा रही है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post