-->

डोइ में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पूर्व सरपंच पुत्र एवं 22 वर्षीय युवक साथी की मौके पर मौत

डोइ में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पूर्व सरपंच पुत्र एवं 22 वर्षीय युवक साथी की मौके पर मौत
 कुक्षी से - सत्येंद्र मिश्रा 

कुक्षी तहसील के बाग थाना क्षेत्र के ग्राम डोइ में एक ट्रेक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जिस पर आज दिनांक 31/12/2023 को दोनों ही म्रतक युवकों का बाग के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिती देर रात्रि को ट्रैक्टर ट्राली लोगसरी रोड़ से आ रही थी सामने से पूर्व सरपंच पुत्र पंकेश पिता नेहरू उम्र 22 वर्ष निवासी झारडा थाना बाग एवं साथी राधेश्याम पिता जालम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी जडदा की सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई घटना को लेकर बाग पुलिस ने मर्ग कायम कर  जांच में लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post