-->

1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेन्‍द्र कुमार सिंह को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव पदस्‍थ किया गया

1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेन्‍द्र कुमार सिंह को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव पदस्‍थ किया गया 

भोपाल। राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर रात्रि में जारी आदेश में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेन्‍द्र कुमार सिंह को मुख्‍यमंत्री का प्रमुख सचिव पदस्‍थ किया है। नये मुख्‍यमंत्री के पदभार के बाद यह पहला आदेश है। अब कुछेक दिन में वरिष्‍ठ स्‍तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्‍थापनाओं में फेरबदल किये जाने की तैयारी शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि मुख्‍य सचिव को लेकर भी कोई निर्णय शीघ्र हो सकता है। वर्तमान में प्रभारी मुख्‍य सचिव के रूप में वीरा राणा कार्य संभाल रही है।

आदेश में राघवेन्‍द्र कुमार सिंह प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग तथा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्‍वलेषण संस्‍थान, भोपाल (अतिरिक्‍त प्रभार) को प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री, मध्‍यप्रदेश एवं प्रमुख सचिव एमपी शासन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) तथा 1994 बैच के आईएएस मनीष रस्‍तोगी प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) को प्रमुख सचिव मध्‍यप्रदेश शासन पदस्‍थ किया गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post