-->

मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले इस्लामपुर के दो युवक आए पुलिस गिरफ्त में,

मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले इस्लामपुर के दो युवक आए पुलिस गिरफ्त में,

धार। विगत 1 माह पूर्व डिपाे कांप्लेक्स के पास  मोबाइल गैलरी पर ताला तोडकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । मुखबिर  की सूचना पर गांधी कालोनी इस्लामपुरा निवासी याकुब पिता रोशन खान को पकडा व 
उसके द्वारा चला रहे मोबाइल के बारे में बताया कि उसने यह मोबाइल गांधी कालोनी निवासी अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान से खरीदा है  । जिस पर अब्दुल सलाम पिता अब्दुल रहमान की तलाश करते उसके पास चोरी गये दो अन्य मोबाइल व नगदी मिली जिससे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है ।
इस प्रकार पुलिस टीम निरीक्षक दीपक सिंह चौहान, सउनि दीपचंद चंदेल, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, प्रधान आरक्षक अनिल द्विवेदी, आरक्षक शुभम जादौन व  आरक्षक प्रशांत चौहान को जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है । आरोपियों के पास से एप्पल आईफोन 13 कीमती 50,000 रू, वन प्लस सीई05 कीमती 25,000 रू, वीवो वी40 प्रो कीमती 30,500 रू, नगदी 15,000 रू, इस प्रकार कुल कीमती 1,20,500 रूपये बरामद किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post