महाराष्ट्र से चोरी हुई कार धार पुलिस ने पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जप्त
धार। धार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में धार महाराष्ट्र के पुलिस थाना सरकार वाड़ा जिला नासिक महाराष्ट्र से चोरी हुई चार पहिया वाहन टाटा हैरियर MH15KC 6195 की सूचना महाराष्ट्र पुलिस द्वारा धार जिला कंट्रोल रूम को दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धार कोतवाली पुलिस ने लोकेशन के आधार पर धार से झाबुआ की तरफ जा रहे अमझेरा पुलिस की मदद से मांगोद के पास घेराबंदी कर रोका और आरोपी दिनेश पिता राणाराम जाट निवासी जोधपुर राजस्थान से पूछताछ की तो उसके द्वारा अन्य साथियों के नाम व पते बताए गए तथा उक्त गाड़ी झाबुआ में किसी व्यक्ति को सुपुर्द करना बताया। धार कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचना देकर वाहन व आरोपी को दिया जिसे भी अपने साथ नासिक देकर रवाना हुए।
उक्त कार्रवाई में धार कोतवाली थाना प्रभारी दीपक चौहान, सहायक उप निरीक्षक अनिल डावर, प्रधान आरक्षक अरविंद चौहान,सुनील,धर्मेंद्र आरक्षक राहुल मंडलोई राम मूर्ति, रोहित चौहान एवं पुलिस थाना अमझेरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
अपराध