गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में कूदने से डूबने पर मौत,
इंदौर। इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से रविवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सलमान लाला जमानत पर बाहर आए अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर जेल गया था. इस दौरान, सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से उनका सामना हो गया। बताया जाता है कि पीछा कर रही क्राइम ब्रांच से बचने के लिए वह तालाब में कूदा गया, जहां तालाब के गहरा होने से उसकी मौत हो गई।जिस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास समेत 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
आरोप है कि इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की. इस मौके पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफल रही।
वहीं, क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प के बीच मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार उसका पीछा करती रही, तभी वह एक तालाब में कूद गया. तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौँत हो गई।
पीछा करते समय भागा था युवक, चार साथी गरफ्तार-
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। दरबार ढाबे के पास गाड़ी रोकने पर उसमें बैठे पांच में से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि चार युवक शादाब और उसके साथी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे, सौरभ राठौड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि सलमान मौके से फरार हो गया था। आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच को 2 पिस्टल 2 राउंड, 1 चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया एवं पुलिस रिमांड ली जाकर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध पिस्टल और चाकू कहां से लाए, इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है
Tags
इंदौर/अपराध