-->

17 मई को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे मंडल की बैठक सपन्न

17 मई को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे मंडल की बैठक सपन्न

धार।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक जिला धार के तत्वाधान में दिनांक 17 मई को दोपहर 3:00 बजे शहीद चौक टीवीएस चौराहा धार से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे नगर मंडल आयोजित की गई,बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता डॉ. शरद विजयवर्गीय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नरेश राजपुरोहित, यात्रा विधानसभा प्रभारी अनिल जैन बाबा, नगर अध्यक्ष जयराज देवड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, महामंत्री द्वय राकी आहूजा एवं सुरेश प्रजापत मंचासीन रहे। 
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन नगर अध्यक्ष जयराज देवड़ा ने दिया। इस अवसर पर कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार आतंकवाद को सीधा और कड़ा जवाब देना है। इस ऑपरेशन के तहत भारत की सेना को बड़ी सफलता मिली। पाकिस्तान के उकसाने वाली कार्रवाई का भी जवाब दिया गया।  ऑपरेशन सिंदूर  अभियान के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले के जवाब में पुलवामा, उरी और पहलगाम हमले की तर्ज पर सीमा पार के आतंकी संगठनों और उसके आकाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा।
 बैठक का संचालन मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने किया तथा आभार मंडल उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुन्ना लाल राठौर,अंकित वर्मा, आशुतोष विजयवर्गीय,मांगीलाल टांक,मनीष चौहान, राजू डोड, पप्पू डामोर, विष्णु राठौर, प्रभात गुप्ता, डाली यादव, केशव अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यक्रम मौजूद रहे। उक्त जानकारी मंडल के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी राजेश सिसोदिया ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post