-->

12 अक्टूबर को मायापुरी से निकलेगी भव्य मा दुर्गा की शोभायात्रा, देश-विदेश के कलाकार देंगे अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां


12 अक्टूबर को मायापुरी से निकलेगी भव्य मा दुर्गा की शोभायात्रा, देश-विदेश के कलाकार देंगे अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां

✍️- देवेंद्र सोनी
धार। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति मायापुरी कॉलोनी धार के आयोजक अनिल जैन बाबा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 12 अक्टूबर शनिवार को मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा मायापुरी गरबा चौक से 11.30 बजे से प्रारंभ होगी।शोभा यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेताश्री विक्रम वर्मा,केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।शोभा यात्रा के दौरान देश-विदेश के कलाकारों द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुतियांदी जाएगी।पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्षसोनिया राठौर,मार्गदर्शक वरिष्ठ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी व उपाध्यक्ष बादल मालवीय भी मौजूद रहे।
आयोजक अनिल जैन बाबा ने बताया कि शोभा यात्रा में धार शहर में कलाकारों की प्रस्तुति ,बच्चो के लिए चल समारोह में कलाकारों द्वारा प्रदर्शन,उड़ीसा के कलाकारों द्वारा पुआ पुरी नृत्य, केरल के कलाकारों द्वारा कत्थक कली नृत्य, जयपुर के कलाकारों द्वारा डबल फेस , मुंबई के जादूगर द्वारा अद्भुत प्रदर्शन ,गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया रास, जानी लिवर कामेडी एवं चार्ली चैपलिन कामेडी ,नासिक कलाकारो द्वारा रंगोली वादन एवम ढोल मयूरी रास गरबा मंडल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभा यात्रा के दौरान शहर की कई गरबा टीम भी मौजूद रहेगी। वहीं 11 अक्टूबर शुक्रवार की रात्रि 8:00 से कलाकारो द्वारा विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post