श्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के निमित्त आव्हान हेतु शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली आमंत्रण यात्रा
धार। 7 मई को धार पीजी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आमसभा के निमित्त आव्हान हेतु शहर के प्रमुख मार्गों पर आज नगर आमंत्रण यात्रा निकाली गई । यात्रा में धार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, इंदौर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
यात्रा शाम 5:30 बजे भाजपा नगर कार्यालय मायापुरी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई राजवाड़ा चौक पर संपन्न हुई। जिसमें नरेंद्र मोदी जी के सभा के लिए शहर वासियों को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर को वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,नरेश राजपुरोहित, मनीष प्रधान, राजेश हरोड़, मुन्नालाल राठौर,श्रीमती ममता जोशी, कालीचरण सोनवानीया, पूनम फकीरा, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, सनी होड़ा,पप्पू डामोर, देवेंद्र रावल, विजय बारिया, सोनिया राठौर, पुरुषोत्तम चौहान, महेश बोड़ाने,अनिल राठौड़,राजेंद्र राठौड़, कुलदीप आर्य,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सोलंकी, श्रीमती निशा शर्मा व डाली जाधव, मंजुला बघेल, अल्पना जोशी, अनसूया वैष्णव, प्रतिभा शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी, नेतागण, कार्यकर्ता शामिल हुए।
अंत में आभार राजवाड़ा चौक पर यात्रा संयोजक पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने किया।
Tags
धार