निर्वाचन कार्य में लगे बीईओ श्री वार्ष्णेय का हृदयाघात से से दुखद निधन
धार।निर्वाचन कार्य में संलग्न बीईओ सुमन कुमार वार्ष्णेय दुखद निधन हो गया है। उनको मतदान सामग्री वितरण और संग्रहण कार्य का दायित्व सौंपा गया था। श्री वार्ष्णेय धार जिले के तिरला विकासखंड मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।जानकारी के अनुसार आज उनका निधन हृदय गत होने से हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने श्री वासने दुखद निधन पर शोकव्यक्त किया है।