डा भीमराव अंबेडकर जयंती पर संघ का गुणवत्ता संचलन आयोजित
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय गुणवत्ता संचलन रविवार को निकला। जिसमें जिले भर से करीब 200 स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासित ढंग से संचलन करते हुए नजर आए । उक्त संचलन शहर के सरस्वती शिशु मंदिर पौचौपाटी से प्रारंभ होकर राजवाडा, आनंद चौपाटी, जवाहर मार्ग, मोहन टॉकीज़, घोड़ा चौपाटी होते हुए अंबेडकर चौराहे (त्रिमूर्ति) पर समाप्त हुआ ।
संचलन का शुभारंभ सर्वप्रथम संघ स्थान पर एकत्रीकरण के साथ हुआ।
वही प्रचल की आज्ञा होते ही स्वयंसेवकों ने अपने पूर्ण अनुशासन में संचलन प्रारंभ किया। संघ के स्वयंसेवक जिस प्रकार अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं वही नज़ारा गुणवत्ता संचलन में नगर के प्रबुद्ध लोगों को देखने को मिला ।
आमतौर पर संघ प्रत्येक कार्य को अनुशासित ढंग से करता है । पर गुणवत्ता संचलन में स्वयंसेवकों का विशेष तौर पर अभ्यास करवाया गया । विगत कही दिनों से एक साथ सभी के कदम निकले , इसके लिए अभ्यास हुआ । सभी का गणवेश पूर्ण रहे एवं समान रहे , इस हेतु प्रत्येक गणवेश की बारीकी से जांच की गई । चुनिंदा स्वयंसेवकों को ही इस संचलन में भाग लेने की अनुमति दी गई ।
घोष दल ने बढ़ाया स्वयंसेवकों का मनोबल-
संचलन में घोष दल भी अपनी रचनाएं बजाते हुए चल रहे थे। जो कि आकर्षक का केंद्र रहा । संघ घोष से स्वयंसेवक के अंदर एक अलग ही ऊर्जा का संचार नजर आया ।
बाबा साहब के सम्मान में की प्रदिक्षणा-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक जब संचलन के माध्यम से स्थानीय अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने प्रदिक्षणा के माध्यम से बाबा साहब की जन्म जयंती पर अपना सम्मान व्यक्त किया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रदिक्षणा के माध्यम से बाबा साहब की प्रतिमा के चारो ओर स्वयंसेवकों द्वारा एक रचना का निर्माण किया गया जो कि आम जनों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहीं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में
प्रदिक्षणा देना सर्वोच्च सम्मान में से एक है जो विशेष अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों के गुरु परम पवित्र भगवा ध्वज की भी की जाती है ।
संघ में घोष दल ने बाबा साहब के सम्मुख रचनाओं की दी प्रस्तुति-
आपको बता दे संघ में घोष (बैंड) का वादन स्वयंसेवकों द्वारा ही किया जाता है जिसका अभ्यास निरन्तर किया जाता है। संघ के घोष दल द्वारा बाबा साहब की जन्म जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा के सामने खड़े होकर क्रम अनुसार विभिन्न रचनाओं की प्रस्तुति भी दी गई। जो वहा स्थित गणमान्य नागरिकों का मन मोह रही थी ।जिसके पश्चात जिला संघ चालक जी द्वारा संघ के प्रतिनिधि के रूप में बाबा साहब का माल्यार्पण भी किया ।
बाबा साहब की मूर्ति पर संघ ने किया माल्यार्पण।
घोष दल के सम्मान के बाद माननीय जिला संघ चालक श्री बाबूलाल जी हामड़ द्वारा संघ के प्रतिनिधि के रूप बाबा साहब का माल्यार्पण भी किया ।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर बाबा साहब द्वारा स्थापित आदर्शो को याद करते हुए बाबा साहब अमर रहे अमर रहे की आवाज से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags
धार