-->

किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगी दुर्गा ब्रिगेड,मातृशक्ति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया

किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगी दुर्गा ब्रिगेड,मातृशक्ति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया 

 ✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार।स्थानीय गार्डन में दुर्गा ब्रिगेड का महिला संसद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी श्री 1008 महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी जी महाराज उज्जैन, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती काजल हिंदुस्तानी जामनगर व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराधा  तिवारी ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमति काजल हिन्दूस्तानी ने लव जिहाद , लेंड जिहाद और सभी तरह के जिहाद पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैसे गजवा ए हिन्द के षड्यंत्र के लिए विभिन्न प्रकार के तरिके अपना रहे हैं , लव जिहाद योजना पुर्वक किया जा रहा है जो हिन्दू समाज को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है यह सब योजना पूर्वक अलग-अलग तरीकों से प्रायोजित किया जा रहा है चाय फिल्में हो चाहे टीवी सीरियल हो या फिर जिम खाने हो सभी जगह हिंदू बहन बेटियों को जिहादियों द्वारा झूठे प्रेम जाल में फंसा कर को जिहाद का शिकार किया जा रहा है हम मातृशक्ति इस जिहाद से मुकाबला करने के लिए संकल्प बद्ध हो यह हिंदू समाज के प्रति हमारा ही दायित्व है क्योंकि परिवार में कैसा माहौल हो यह सुनिश्चित करना महिलाओं के हाथ में होता है वह अपनी बच्चियों को हाडा रानी लक्ष्मीबाई रानी दुर्गावती सीता माता या फिर जीजा माता बनाना चाहती है अभी हमारे आदर्श फिल्मी हीरो हीरोइन है यही से लव जिहाद का प्रारंभ होता है हम सब विभिन्न जाति पेंट पूजा पद्धति में बड़े हुए हैं यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है इन सब कमजोरी को दूर करके ही हम हिंदू समाज को ऐसे षडयंत्रों से बचा सकते हैं हम सभी को अपनी रक्षात्मक शैली छोड़कर आक्रामक शैली अपनाना होगी , हम सब मातृशक्ति दुर्गा , महिषासुर मर्दिनी की पूजा करने वाली है पूजा केवल हर फूल प्रसाद से नहीं होती वरन माता के बताए मार्ग पर चलना ही असली पूजा है मैं आप सभी से आव्हान करती हूं इधर में अब किसी भी प्रकार का जिहाद धार की मातृ शक्ति बर्दाश्त नहीं करेगी।
श्रीमती अनुराधा जी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की हिन्दू समाज के विरुद्ध किए जाने वाले सभी षड्यंत्र का मुकाबला संगठित हिन्दू शक्ति से ही होगा,
पूज्य साध्वी जी ने अपने आशीर्वचन  में दुर्गा ब्रिगेड की सराहना करते हुए कहा की हिन्दू को संगठित करने के लिए जो पहल की है वह अद्भुत है निश्चित ही यह पहल आने वाले समय में क्रांति लाएगी मेरा आशीर्वाद सभी के साथ है।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिला शक्ति ने पांच प्रस्ताव पारित करें जिसमें किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, धार की मातृ शक्ति को हम जागृत करेंगे यदि कोई लव जिहादी किसी प्रकार का षड्यंत्र करता है तो हम उसे किसी भी कीमत पर रोकने का प्रयास करेंगे, 
कार्यक्रम के दौरान मंच पर दुर्गा ब्रिगेड की समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित एवं साथ ही धार नगर एवं ग्रामीण की मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए ब्रिगेड की संयोजक श्रीमती स्वप्नजा बिड़कर ने बताया की धार नगर में दुर्गा ब्रिगेड का गठन किया गया था , जिसका उद्देश्य लव जिहाद , लेंड जिहाद, आर्थिक जिहाद के साथ अन्य सभी प्रकार के जिहाद के विरूद्ध हिंदु समाज को जाग्रत करना है , हिंदु मातृशक्ति भी अपनी रक्षात्मक शैली त्याग कर आक्रामकता के साथ इस षड़यंत्र को समाप्त करने के लिए खड़ी हो , जैसे माँ महिषासुर मर्दिनी ने असुरीशक्ति का सर्वऩाश किया था वैसे ही धार की महिला शक्ति भी संगठित हो कर जिहाद को समाप्त करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post