बैंक ऑफ़ बड़ौदा में व्यापारी के बैग से कट लगा कर दो महिलाओं ने चुराए 1लाख रू., गिरफ्तारी हेतु व्यापारियों ने सोपा ज्ञापन
आज 4 अप्रैल गुरुवार को अनाज दलहन तिलहन व्यापार विकास समिति द्वारा धार कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी समीर पाटीदार को ज्ञापन सोपा जिसमें 3 अप्रैल 2024 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा धार में स्थानीय मंडी व्यापारी सोनू ट्रेडर्स के रोशन जैन जो रुपए निकालने बैंक गए थे इस दौरान उनके बैग में से कट लगाकर अज्ञात महिला बदमाशों ने रुपए निकाल लिए। घटना में लिप्त संदिग्ध आरोपी दो महिलाओं की हरकत सीसीटीवी में कैद हुए है। व्यापारी के एक बैग से निकाले गए रू. की बरामदगी क एवं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर अनाज दलहन तिलहन व्यापार समिति के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, एवं सचिव मुकेश राठौर सहित अन्य व्यापारी गण वउपस्थित रहे। मामले में थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि रोशन जैन की रिपोर्ट पर धारा 379 में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में दिया गया है।बैंक ऑफ़ बड़ौदा में व्यापारी 1 से 1.20 बजे तक रहा इस दौरान दो अज्ञात महिलाओं द्वारा फरियादी के ब्लैक रंग की थैली मे रखे 500-500 रुपये के 2 गड्डी कुल 01 लाख रुपये को बैग काट कर चुरा कर ले गयी। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Tags
अपराध