बहुमत के आधार पर सभी पार्षदों ने धार नगरपालिका का बजट निरस्त किया
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
बहुमत के आधार पर सभी पार्षदों ने धार नगरपालिका का बजट निरस्त किया।बजट बैठक में हाथ उठाकर समर्थन देखा गया जिसमे पक्ष में 10 व विपक्ष में 17 पार्षदों का विरोध देखने में आया।इस आधार पर बहुमत से बजट निरस्त हुआ।
भाजपा-कांग्रेस के सभी पार्षदों ने सामूहिक विरोध दर्ज कराते हुए कहा हमारे वार्ड में 1 वर्ष में कोई विकास कार्य नहीं हुए।पार्षदों ने कहा हम विकास विरोधी नहीं बजट का प्रारूप हमें समय पर नहीं दिया और अल्प सूचना अनियमितता की गई
Tags
धार