तीन दिनो से लापता युवक एंव नाबालिग युवती की लाश कुएं मे मिलने से फैली सनसनी,
मामला हत्या या आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच मे
जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम खाकरोड के कुएं मे एक युवक एंव नाबालिग युवती की लाश मिलने से सनसनी फेल गई। दोनो पिछले तीन दिनो से लापता थे तथा नाबालिग युवती के परिजनों ने थाने मे गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम ग्वाल मगरी के गोकुल पिता आसाराम परमार उम्र 20 वर्ष ग्वाल मगरी की ही 16 वर्षीय नाबालिग युवती की लाश कुए मे मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार शाम करीब 4 बजे के लगभग जंगल मे बकरी चराने गई बालिका ने ग्राम खाकरोड मे कुए मे दो लाश तैरती हुई देखी। बालिका ने इसकी सूचना गांव वालो को दी और गांव वालो ने मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी। टीआई रविन्द्र कुमार बारिया दल बल के साथ मौके पर पहुॅचे और दोनो की लाश कुए से बहार निकाली गई । दोनो की लाश कमर से एक दुपट्टे से बंधी हुई थी।
दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमझेरा पर लाया गया जहा पर डाॅ रोहित यादव एंव डाॅ मदन सोलंकी ने पीएम किया।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की घटना की जानकारी लगते मौके पर पहुँच गये थे। मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद कहा जा सकता है। वैसे पुलिस ने प्रारंभिक जांच पडताल आरंभ कर दी है।
--
Tags
अमझेरा