-->

खेत के चौकीदार ने नीलगाय भागने की बात को लेकर महिला से विवाद के बाद की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

खेत के चौकीदार ने नीलगाय भागने की बात को लेकर महिला से विवाद के बाद की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

✍️ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी 
धार शहर नौगांव थाना अंतर्गत पीपलखेड़ा खेड़ा में एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। धार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा दिनांक 28.02.2024 को थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत पीपलखेड़ा में खेत में हुई महिला की जघन्य हत्याकांड का किया पर्दाफाश। हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में।
दिनांक 28.02.24 को थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपलखेडा में खेत में काम कर रही मृतिका ममता पति स्व. संतोष नाले जाति मराठा निवासी पीपलखेड़ा की अज्ञात बदमाश द्वारा सिर व मुंह पर पत्थर से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। फरियादी प्रतीक मराठा निवासी पीपलखेड़ा की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना नौगांव धार में धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा दिनदहाडे महिला की जघन्य हत्याकांड की घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले के नेतृत्व में थाना नौगांव इंचार्ज उनि बी.पी. तिवारी व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
पुलिस थाना नौगांव व सायबर सेल धार टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में घटना स्थल व आस-पास के खेतो का बारिकी से निरीक्षण किया एवं मृतिका ममता के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। मृतिका ममता के पति संतोष का वर्ष 2021 में रोड़ एक्सीडेंट में मृत्यु हो चुकी थी, तभी से मृतिका अपने माता-पिता के घर पर ही रहकर ग्राम पीपलखेडा स्थित खेती की देख-रेख हेतु अक्सर खेत पर अकेले जाया करती थी।


कल दिनांक 05.03.2024 को पुलिस थाना नौगांव व सायबर सेल धार टीम ने मुखबिर सूचना एवं टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर संदेही भगवान पिता उमराव जाति माली निवासी पीपलखेडा से मृतिका ममता की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई तो संदेही भगवान कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगा। पुलिस टीम की हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर वह टूट गया एवं आरोपी भगवान माली ने बताया कि वह मृतिका के खेत के पास वाले भगवानसिंह राजपूत के खेत में चौकीदारी का काम करता है। घटना दिनांक 28.02.2024 को जब वह खेत में चौकीदारी कर रहा था तब नीलगाय की झुंड आ जाने से उसके द्वारा नीलगायो को पास वाले मृतिका के खेत तरफ भगा दिया था। इस बात को लेकर मृतिका ममता और आरोपी भगवान माली के बीच वाद विवाद हो गया जिस पर आरोपी चौकीदार भगवान माली द्वारा पत्थर से सिर व मुंह पर गंभीर चोट पहुचाकर मृतिका ममता की हत्या कर दी। नौगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना नौगांव इंचार्ज उनि बी.पी. तिवारी, उनि नरपत जमरा, उनि फुलकुंवर सिसौदिया, प्रआर. प्रवीण ठाकुर, प्रआर. दिनेश कौशल, प्रआर. ललित चौहान, आर. महेन्द्र राजपूत, आर. प्रवीण सिसौदिया, आर. चालक देवेन्द्र कुशवाह, आर. चालक गोविंद साल्वी, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिलसिंह बिसी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. राहुल जायसवाल, आर. शुभम शर्मा, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post