-->

भूसे की बोरियों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही थी शराब, 6 लाख 60 हजा़र का मशरूका जब्त

भूसे की बोरियों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही थी शराब, 6 लाख 60 हजा़र का मशरूका जब्त*

✍️- अभिजीत पंडित
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डाॅ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में  *आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आचार संहिता के लागू होते ही सभी हाईवे एवं टोल नाकों पर कड़ी चेकिंग लगाई जा रही है* इसी क्रम में एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत एवं राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा  अवैध शराब से भरी हुई पिकअप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वाहन क्रमांक MP-04-GB-1967 का अज्ञात चालक जो इन्दौर अहमदाबाद फोरलेन रोड मिडवे रिसोर्ट के पहले सियावद चौराहा पर जा रहा था इस दौरान उसे रोक कर कुल 125 पेटी माउण्ट 6000 अग्रेजी बियर *शराब कुल किमती 3,60,00 रुपये अशोक लिलेण्ड कम्पनी का लोडिंग टेम्पो (दोस्त) को मासूका सहित बरामद किया।

*सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत उप निरीक्षक कीर्तन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, सहायक उप निरीक्षक अर्जुन पटेल, प्रधान रक्षक विपिन कटरा, आरक्षक अमित बामनिया एवं सैनिक देवेंद्र पवार

Post a Comment

Previous Post Next Post