तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण संपन्न
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण इकाई के सहयोग से जिला सहकारी संघ धार की सरदारपुर तहसील के सहकारी दुग्ध शीत केंद्र , फूलगावड़ी में दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालक को हेतु तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ के पूर्व प्राचार्य श्री के, एल, राठौर रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी संघ धार के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एन के पगारे द्वारा प्रशिक्षार्थियों को दुग्ध सहकारी संस्थाओं कार्य प्रणाली, दुग्ध के घटक, घटक में परिवर्तन के कारण, दुग्ध की जांच एवं मूल्यांकन पर विस्तृत चर्चा की, एवं सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री के, एल ,राठौर द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं की प्रबंध व्यवस्था एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालन से संबंधित जानकारी देते हुए सहकारी आंदोलन का वर्तमान परिदृश्य , सहकारिता के सैद्धांतिक पहलू एवं सहकारी संस्थाओं में बैठकों का महत्व, बैठक के प्रकार एवं बैठक बुलाने से पूर्व की जाने वाली तैयारी के संबंध में तीन दिनों तक विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सहकारी संस्थाओं के अंकेक्षण एवं ऑडिट आक्षेप तामिली से संबंधित जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारी दुग्ध संयंत्र फूलगावड़ी की वर्तमान क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती वर्षा सिंगारे ने भी भाग लिया । कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शुभेंद्र सिंह पवार ने जिला सहकारी संघ की भूमिका एवं जिला सहकारी संघ के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया। जिला सहकारी संघ के लिपिक श्री लक्ष्मण चावड़ा ने सहकारी गीत का वाचन किया कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी संस्थाओं के लगभग 44 संचालक एवम अध्यक्षों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
Tags
धार