-->

बारातियों ने की युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बारातियों ने की युवक की हत्या,
विवाह चल समारोह के दौरान मामूली टक्कर के बाद युवक की जमकर पिटाई, पांच लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज


धार जिले के घाटाबिल्लौद में विवाह समारोह के बाने में नाचने गाते बारातियों एक बाइक सवार युवक की मामूली टक्कर हो गई।इस बात को लेकर बारातियों और मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच कहां सुनी हुई बारात में शामिल कुछ युवको ने नशे में बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को उसके परिजन तुरंत इंदौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन युवक का शव लेकर घाटाबिल्लोद पहुंचे तब घटाबिल्लौद में युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया उनकी मांग थी कि आरोपियों के मकान को बुलडोजर से तोड़ा जाए घाटाबिल्लौद चौकी प्रभारी के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने पांच नामजद युवकों को चिन्हित कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।वही पुलिस ने 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटाबिल्लोद में युवक दीपक पिता कमल परमार पर बारातियों द्वारा हमला कर दिया। बारातियों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर युवक की हत्या कर दी। घाटाबिल्लोद में दीपक अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था वही पर बाना निकल रहा था। बारात में कुछ लोग ने शराब पी रखी थी । बारातीयो में कुछ युवक नाचते नाचते दीपक की मोटरसाइकिल से जा टकराए और इसी बात को लेकर इनके बीच कहा सुनी हो गई।वही बारातियों द्वारा दीपक पर हमला बोल दिया व बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक दीपक की स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इंदौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां पर युवक ने दम तोड़ दिया।

आज युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद घाटाबिल्लौद लाया गया जहां एंबुलेंस वाहन को रोककर , परिजनों एवं रिश्तेदारों ने पुलिस चौकी घाटाबिल्लोद के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। यहां मौजूद सभी लोग आरोपियों के मकानो को बुलडोजर से तोड़ने की मांग की।
घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी के आश्वासन के बाद, प्रदर्शन समाप्त किया । उक्त मामले में घाटाबिल्लौद चौकी पुलिस ने मृतक के भाई जयेश परमार की रिपोर्ट पर पांच नामजद युवक को चिन्हित कर आरोपी दिनेश पिता रामरतन प्रजापति,.मुकेश पिता रमेशचन्द्र प्रजापति, विनोद पिता बाबुलाल प्रजापति,गोरुल पिता बाबुलाल प्रजापति निवासीगण घाटाबिल्लौद व अनिल पिता केजराम प्रजापति निवासी ग्राम आमली बेटमा जिला इन्दौर के विरुद्ध धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post