मालवा माटी के संत नागर जी की भागवत कथा देदला मे 28 फरवरी से प्रारंभ होगी
सरदारपुर तहसील के आदिवासी अंचल ग्राम देदला मे मालवा माटी के माॅ सरस्वती के वरद पुत्र, प्रसिध्द संत श्री कमलकिशोर जी नागर के मुखारविंद से देदला मे श्री वृंदावन धाम गौशाला मे दिनांक 28 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। वृंदावन धाम गौशाला देदला के अध्यक्ष रामकिशन पटेल ने बताया कि भागवत कथा के भोजन शाला, पाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ को लेकर तैयारिया जारी है।
Tags
धार