-->

मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन द्वारा वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा करते हुए कार्रवाई के लिए सौपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन द्वारा वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा करते हुए कार्रवाई के लिए सौपा ज्ञापन 

माकडऑन मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ट्रैक्टर से बांधकर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई और उपद्रवियों द्वारा आगजनी व पत्थराव की घटना भी की गई। इसको लेकर मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल के नेतृत्व में आज त्रिमूर्ति चौराहा स्थित नौगांव पुलिस चौकी पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल किसी एक विशेष समाज की ही नहीं किंतु पूरे राष्ट्र की धरोहर है। यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है।सर्व समाज का अपमान है तथा यह कृत्य घोर निंदनीय है।ज्ञापन में इस कृत्य में शामिल सामाजिक तत्वों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजे जाने तथा अपराधियों के मकान तोड़े जाने तथा जिस ट्रैक्टर से मूर्ति तोड़ी गई है उसे राजसात करने की मांग की गई है। साथ ही समाज ने यह चेतावनी दी है कि तीन दिन में यदि इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान पाटीदार समाज धार अध्यक्ष श्री राधेश्याम बोरदिया ,पाटीदार समाज धार जिला अध्यक्ष श्री यतीन्द्र पाटीदार एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगन श्री महेश रावला, श्री रमेश पटेल, श्री कृपाराम पाटीदार, पाटीदार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र मुकति, नारायण पाटीदार, अम्बाराम पाटीदार, विनोद पटेल सहित सेंकडो की संख्या में उपस्थित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post