अयोध्या की तर्ज पर कनक भवन मे भी विराजेंगे रामलला
श्री राम मारुति महायज्ञ को लेकर तैयारी हुई पूर्ण
✍️-अभिजीत पंडित
अमझेरा – एक ओर जहा अयोध्या मे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका उत्साह पूरे देश मे है वही दूसरी ओर नगर के श्री राम चौक स्तिथ कनक धाम में अयोध्या की तर्ज पर हि श्री राम दरबार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। नव निर्मित मंदिर मे 17 से 22 जनवरी तक आयोजित राम दरबार, पशुपतिनाथ, हनुमान जी भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुण्डात्मक श्री राम मारुति महायज्ञ को लेकर कनक धाम परिसर मे तैयारी पूर्ण हो गयी है । कनक भवन और यज्ञशाळा रात्रि में आकर्षक विद्धुत सज्जा से झिलमिलाती नज़र आ रही है साथ ही जय श्री राम लिखे भगवा झंडो से पूरा माहौल राममय हो गया है।
मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा, राहुल शर्मा ने बताया की 17 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की शरुआत होने जा रही है जिसमे 17 जनवरी को यज्ञोपवित, हेमाद्री दस विधी प्राश्चित कर्म, 18 जनवरी को कलश यात्रा, गणेश पूजन, पंचांगकर्म मण्डल प्रवेश आवहन स्थापन, देवताओं का जलाधिवास, 19 जनवरी को मण्डल स्थापन, अग्नि स्थापना, देवताओ का धान्याधिवास, 20 जनवरी को पत्राधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, प्रधान होम एवं रात्रि मे पवनपुत्र सुन्दरकाण्ड मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा, 21 जनवरी को पूजन, कर्म, हवन देवताओ का नगर भ्रमण महाभिषेक, शय्याधिवास और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पुर्णाहुति समरसता महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम यज्ञाचार्य संदिप वैष्णव द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।
घर घर जा रहे निमंत्रण देने
6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए मंदिर से जुड़े भक्तो के द्वारा पूरे नगर मे घर घर जाकर पिले चावल देकर आयोजन मे शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। पूरे आयोजन के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध संत महात्माओं का भी सानिध्य प्राप्त होगा।
Tags
अमझेरा