मांडू के काकड़ा खो पर सेल्फी के दौरान पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा, एक युवक की मौत
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार जिले के मांडू के प्रसिद्ध काकड़ा खो झरने वाले क्षेत्र में बुधवार को इंदौर का एक युवक सेल्फी लेते समय गिर गया जहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक इंदौर के खजराना क्षेत्र का रहने वाला है दरअसल दिनेश पिता प्रेम लोधी उम्र 40 वर्ष मांडू घूमने आया था।काकड़ा खो मंदिर वाले क्षेत्र मे सेल्फी ले रहा था इस दौरान काकड़ा को झरने वाले क्षेत्र में उसका पैर फैसला और वह गहरी खाई में जा गिरा है काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू टीम को युवक तक पहुंचने में परेशानियां हो रही है।
बताया जा रहा है कि जो हादसा हुआ है, वह युवक सुरक्षा रैलिंग कूदकर अंदर की तरफ सेल्फी लेने के लिए गया था। इस बीच पैर फिसलने के कारण यह हादसा हो गया। मौके पर दो साथी भी मौजूद थे, लेकिन वे हादसे के रैलिंग के अंदर की तरफ थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, मांडू के राजेंद्र गिरी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव गहरी खाई में फंसा हुआ है। इस कारण पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि काकड़ा खो को सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है। यहां अब तक कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यहां जिस स्थान पर युवक सेल्फी ले रहा था, वहां की रैलिंग टूटी हुई थी। इस कारण वह खाई के मुहाने पर पहुंचा। यहां इसके पूर्व भी कई गंभीर हादसे से हो चुके हैं और मांडू के ऐतिहासिक महलों में भी पर्यटकों की मौत हो चुकी है। लगातार पर्यटकों के साथ हो रही घटनाओं के कारण मांडू का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार जिले के मांडू के प्रसिद्ध काकड़ा खो झरने वाले क्षेत्र में बुधवार को इंदौर का एक युवक सेल्फी लेते समय गिर गया जहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक इंदौर के खजराना क्षेत्र का रहने वाला है दरअसल दिनेश पिता प्रेम लोधी उम्र 40 वर्ष मांडू घूमने आया था।काकड़ा खो मंदिर वाले क्षेत्र मे सेल्फी ले रहा था इस दौरान काकड़ा को झरने वाले क्षेत्र में उसका पैर फैसला और वह गहरी खाई में जा गिरा है काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू टीम को युवक तक पहुंचने में परेशानियां हो रही है।
बताया जा रहा है कि जो हादसा हुआ है, वह युवक सुरक्षा रैलिंग कूदकर अंदर की तरफ सेल्फी लेने के लिए गया था। इस बीच पैर फिसलने के कारण यह हादसा हो गया। मौके पर दो साथी भी मौजूद थे, लेकिन वे हादसे के रैलिंग के अंदर की तरफ थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, मांडू के राजेंद्र गिरी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव गहरी खाई में फंसा हुआ है। इस कारण पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि काकड़ा खो को सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है। यहां अब तक कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यहां जिस स्थान पर युवक सेल्फी ले रहा था, वहां की रैलिंग टूटी हुई थी। इस कारण वह खाई के मुहाने पर पहुंचा। यहां इसके पूर्व भी कई गंभीर हादसे से हो चुके हैं और मांडू के ऐतिहासिक महलों में भी पर्यटकों की मौत हो चुकी है। लगातार पर्यटकों के साथ हो रही घटनाओं के कारण मांडू का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।
Tags
मांडव