अमझेरा की बेटी बनी चार्टेड अकाउंटेंड
- अभिजीत पंडित✍️
अमझेरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मंगलवार को सीए फाइनल के रिजल्ट की घोषणा की है जिसमे अमझेरा की बेटी ने सफलता प्राप्त कर नगर अमझेरा को गौरवान्वित किया है अमझेरा निवासी एवं यहाँ के पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य स्व.अशफ़ाक हुसैन कुरेशी की पोती, शिक्षक पुत्र अशरफ़ हुसेन कुरेशी की पुत्री और शिक्षक खालिद कुरेशी की भतीजी लाईबा नुसरत कुरेशी ने ताजा घोषित सीए परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है। बेटी लाईबा नुसरत ने बताया कि वह अपनी परीक्षा के परिणाम से काफी खुश हैं और उनका लक्ष्य कॉर्पोरेट क्षेत्र में बतौर सीए सेवा देना है उन्होंने बताया कि सीए फाइनल की परीक्षा के लिए वह रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई किया करती थी साथ ही अधिकतम धैर्य और फोकस बनाकर सेल्फ स्टडी और निरंतर अभ्यास करके मैंने आज सीए बनकर सफलता हासिल की है इस अवसर पर नगर के समस्त नागरिकों, समाजजनों, एवं शिक्षक वर्ग में हर्ष है, सभी ने बेटी और उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है |
Tags
अमझेरा