3 मोटर सायकल चोरों से 6 मोटर सायकल पकड़ी।
🖊️- अभिजीत पंडित
सरदारपुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3 मोटर सायकल चोरों को पकड़कर उनके पास से 6 मोटर सायकल पकड़ी। ये चोर इंदौर और पीथमपुर जेसे बड़े शहर में रेकी कर वाहन चोरी करते थे।
एसपी मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाक्लवार और एसडीओपी आशुतोष पटेल, के नेतृत्व में चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.01. 2024 को मोटर सायकल चोरी के 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी की 06 मोटर सायकले जप्त की गई है।
थाना प्रभारी, थाना सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना के दिशा निर्देशन में पुलिस चौकी रिगंनोद, थाना सरदारपुर की टीम के द्वारा "घटना दिनांक 10.01.2024 को दौराने वाहन चेकिगं दो मोटर सायकलो को चेकिगं हेतु रोककर मोटर सायकल चालको से मोटर सायकलो के दस्तावेजो के संबंध में पुछताछ करते चोरी की होना बताई गई जिस पर उक्त दोनों मोटर सायकल चालको विकास पिता भुरसिंह मोर्य जाति भीलाला, उम्र 19 वर्ष, निवासी माफीपुरा, थाना तिरला, जिला धार एवं लालु उर्फ मनेश पिता सागरसिंह अजनार जाति भीलाला, उम्र 18 वर्ष, निवासी रतनपुरा, थाना बोरी, जिला अलिराजपुर से उक्त चोरी की दोनों मोटर सायकले जप्त की गई तथा आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करते आरोपीयों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुल 06 मोटर सायकले पिथमपुर, माचल, बेटमा, इंदौर मे अलग-अलग जगहो से चोरी करना बताया तथा आरोपी विकास द्वारा 02 चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर छिपाकर रखना बताया गया तथा आरोपी लालु उर्फ मनेश द्वारा एक चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर छिपाकर रखना बताया गया तथा 01 चोरी की मोटर सायकल अपने साथी सागर उर्फ रोहीत बघेल निवासी छत्रीपुरा तिरला को देना बताया गया। जो पुछताछ पर से उक्त दोनों आरोपीयों के घरो से चोरी की 03 और मोटर सायकल जप्त की गई तथा 01 चोरी की मोटर सायकल आरोपी सागर उर्फ रोहित के घर से जप्त कर आरोपी सागर उर्फ रोहीत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध इस्तगासा क्र 01/2024 धारा 41 (1-4), 102 जा०फौ० एवं धारा 379 भादवि का तैयार किया गया है। आरोपीयो अन्य चोरी के मामलो मे पुछताछ की जा रही
उक्त मोटरसाइकिल की गई बरामद
1. एक काले रंग की होण्डा शाईन मोटर सायकल क्र एमपी 09 वी सी 2866
02. एक काले रंग की बजाज पल्सर एन एस 160 मोटर सायकल क्र एमपी 09 एक्स ई 4295
03. एक काले रंग की बजाज पल्सर 180 एफ मोटर सायकल क्र एमपी 09 एक्स ए 5476
04. एक काले रंग की बिना नम्बर की याम्हा आर 15 मोटर सायकल जिसका इंजन नम्बर G3N4E039813005.
05 एक नीले काले रंग की बजाज पल्सर 150 सीसी मोटर सायकल क्र एमपी 09 वी एक्स 5769
06. एक काले रंग की हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र एमपी 11 एम एक्स 6866
इनकी रही सराहनीय भूमिका :- उक्त आरोपीयों को पकड़ने में उनि जेसी निनामा, सउनि दशरथसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक गज्जुलाल वसुनिया,बच्चुसिंह, थानसिंह जमरा, आरक्षक दिलीप, योगेश, शिव जी, गोरसिंह व विनोद की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
सरदारपुर