-->

2 अपराधी पटेल व गोयल जिला बदर

2 अपराधी पटेल व गोयल  जिला बदर



       धार जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 2 अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर किए जाने के आदेश जारी किया है। इनमें लोकेश पिता विष्णु प्रसाद पटेल निवासी ग्राम रतवा थाना सागौर एवं शेखर पिता रमेशचंद्र गोयल निवासी शांतिनगर ग्राम दिग्ठान थाना सागौर जिला धार शामिल है। जिला दण्डाधिकारी मिश्रा ने उक्त अपराधियों को आदेश प्राप्ति से 6-6 माह की कालावधि के लिए जिला धार एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post