मेरा मंदिर मेरी अयोध्या का भाव लेकर गाँव-मोहल्ले के मंदिरों में जुटेगा समाज- श्री कोठारी
- विशेष अनुष्ठान -श्रृंगार -पाठ होंगे
- रामभक्ति के रंग में सराबोर होगा पूरा धार
- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में 50 मंदिरों के निर्माण का होगा भूमिपूजन
- राम महिमा के बारे में स्कूलों में भी होगी ज्ञानवर्धक श्री राम आधारित प्रसंग एवं नाटिकाएं
धार। नव वर्ष का पहला पखवाड़ा धार जिले में राम मय होने वाला है। 1 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तहत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों से धार की धरा राम भक्ति के रंग में सराबोर होगी। 22 जनवरी का दिन महत्वपूर्ण दिन रहेगा इसके पूर्व सभी लोगों से घर-घर भगवा पताकाए लगाने का आवाहन किया जा रहा है। श्री राम लाल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का वातावरण चरम पर है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में 50 मंदिरों के निर्माण का भूमिपूजन की तैयारी समाज स्तर परकी जा रही है।500 साल के श्री राम जन्मभूमि के संघर्ष से परिचित रहे राम महिमा के बारे में स्कूलों में भी ज्ञानवर्धक श्री राम आधारित प्रसंग एवं नाटिकाएं आयोजित की जाएगी। पत्रकार वार्ता में समिति के संयोजक श्री ललित कोठारी ने दी। श्री कोठारी ने बताया कि प्रभात वीडियो का दौर प्रारंभ हो गया है. प्रातः अलग-अलग क्षेत्र में श्रीराम प्रेमी भक्तों भक्ति गीतों के माध्यम से समाज के मध्य धर्म भाव का संदेश दे रहे हैं।1 जनवरी से अभियान के तहत प्रत्येक घर अयोध्या से आए अक्षत निमंत्रण स्वरूप भेंट किए जाएंगे, करीब 2000 टोलिया इस कार्य लगी हुई है,वहीं जिले के 1500 से अधिक गांवों और शहरों में घर-घर अक्षत में कलश यात्रा के माध्यम से देहरी पर अक्षर देकर नियंत्रण दिए जाएंगे।
मेरा मंदिर मेरी अयोध्या के भाव का मुख्य उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्र के एक मंदिर में क्षेत्र के सभी लोग सामूहिक सहयोगिता के साथ प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को अयोध्या में ही उपस्थित रहने का एहसास महसूस कराने का है। प्रातः से ही मंदिरों में विशेष अनुष्ठान प्रारंभ होंगे. चौराहै केसरिया रंग से सराबोर होंगे। घरों के आंगनो में बनाई जाएगी वही द्वार पर वंदनवार से सजावट की जाएगी। मंदिरों में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ होगा साथ ही हनुमान चालीसा सहित देवी देवताओं का विशेष स्मरण पूजन किया जाएगा। संध्या को दीपोत्सव मनाने की तैयारी भी चल रही है। श्री कोठारी ने बताया कि गौरवशाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव भी देखा जा सकेगा। पत्रकार वार्ता अवसर पर आयोजन समिति के सहसंयोजक मृणाल दोराया व राजेश पटेल भी मौजूद रहे। रिसोर्स पर संचालन समिति सदस्य यश अग्रवाल द्वारा किया गया।
- रामभक्ति के रंग में सराबोर होगा पूरा धार
- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में 50 मंदिरों के निर्माण का होगा भूमिपूजन
- राम महिमा के बारे में स्कूलों में भी होगी ज्ञानवर्धक श्री राम आधारित प्रसंग एवं नाटिकाएं
धार। नव वर्ष का पहला पखवाड़ा धार जिले में राम मय होने वाला है। 1 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तहत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों से धार की धरा राम भक्ति के रंग में सराबोर होगी। 22 जनवरी का दिन महत्वपूर्ण दिन रहेगा इसके पूर्व सभी लोगों से घर-घर भगवा पताकाए लगाने का आवाहन किया जा रहा है। श्री राम लाल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का वातावरण चरम पर है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में 50 मंदिरों के निर्माण का भूमिपूजन की तैयारी समाज स्तर परकी जा रही है।500 साल के श्री राम जन्मभूमि के संघर्ष से परिचित रहे राम महिमा के बारे में स्कूलों में भी ज्ञानवर्धक श्री राम आधारित प्रसंग एवं नाटिकाएं आयोजित की जाएगी। पत्रकार वार्ता में समिति के संयोजक श्री ललित कोठारी ने दी। श्री कोठारी ने बताया कि प्रभात वीडियो का दौर प्रारंभ हो गया है. प्रातः अलग-अलग क्षेत्र में श्रीराम प्रेमी भक्तों भक्ति गीतों के माध्यम से समाज के मध्य धर्म भाव का संदेश दे रहे हैं।1 जनवरी से अभियान के तहत प्रत्येक घर अयोध्या से आए अक्षत निमंत्रण स्वरूप भेंट किए जाएंगे, करीब 2000 टोलिया इस कार्य लगी हुई है,वहीं जिले के 1500 से अधिक गांवों और शहरों में घर-घर अक्षत में कलश यात्रा के माध्यम से देहरी पर अक्षर देकर नियंत्रण दिए जाएंगे।
मेरा मंदिर मेरी अयोध्या के भाव का मुख्य उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्र के एक मंदिर में क्षेत्र के सभी लोग सामूहिक सहयोगिता के साथ प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को अयोध्या में ही उपस्थित रहने का एहसास महसूस कराने का है। प्रातः से ही मंदिरों में विशेष अनुष्ठान प्रारंभ होंगे. चौराहै केसरिया रंग से सराबोर होंगे। घरों के आंगनो में बनाई जाएगी वही द्वार पर वंदनवार से सजावट की जाएगी। मंदिरों में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ होगा साथ ही हनुमान चालीसा सहित देवी देवताओं का विशेष स्मरण पूजन किया जाएगा। संध्या को दीपोत्सव मनाने की तैयारी भी चल रही है। श्री कोठारी ने बताया कि गौरवशाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव भी देखा जा सकेगा। पत्रकार वार्ता अवसर पर आयोजन समिति के सहसंयोजक मृणाल दोराया व राजेश पटेल भी मौजूद रहे। रिसोर्स पर संचालन समिति सदस्य यश अग्रवाल द्वारा किया गया।
- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट
Tags
धर्म