-->

धामनोद के मुंबई आगरा मार्ग पर वाहनों की टक्कर के बाद गणपति घाट में ट्रक-कार सहित 8 वाहनों में लगी भीषण आग

धामनोद के मुंबई आगरा मार्ग पर वाहनों की टक्कर के बाद गणपति घाट में ट्रक-कार सहित 8 वाहनों में लगी भीषण आग
धार।धामनोद के मुंबई आगरा मार्ग पर वाहनों की टक्कर के बाद गणपति घाट में ट्रक-कार सहित 8 वाहनों में लगी भीषण आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
 राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम एक फिर बड़ा हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद घाट चढ़ने वाली लेन जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे 3 कार व 3 अन्य वाहन को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते चारों वाहनों में आग लग गई। इस आग ने कुछ ही मिनट में भीषण रूप ले लिया।आग ने विकराल रुप लेते हुए कई वाहनों को अपने जद में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि कार व ट्राले में कुछ लोग आसपास के क्षेत्र अब मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची है। इसमें दो बाइक भी चपेट में आई है। फिलहाल इस हादसे में कौन लोग फंसे हुए हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिले के आला अधिकारी वहां मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड भी आग को काबू पाने के लिए पहुंच चुके हैं।
फिलहाल आग में जन हानि को लेकर बताया जा रहा है कि वही इस दर्दनाक भीषण आग की घटना में 03 लोग जिंदा जल के मरे है। हालांकि कुछ घायलों को धामनोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी लगते ही तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची। व ग्रामीणों का कहना है कि, कार व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही सवार है जो जिंदा जलने की खबर है। जानकारी लगते ही धामनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आग की लपटे इतनी भयानक थी की धू धू कर आग की लपटे, दूर दूर तक दिखाई देने लगी । वही आसपास वाहनों के आवागमन होने से बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही है, साथ ही जनहानि की भी संभावना है। वही आग का विकराल रूप होने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची। साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हुआ। गोरतलब है कि धार जिले के गणपति घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
धार से - ज्ञानेंद्र त्रिपाठी 

Post a Comment

Previous Post Next Post