सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन एवं अभिषेक का अनुष्ठान संपन्न

कलियुग में मोक्ष प्राप्ति व व्यक्ति की मनोकामनाओ की पूर्ति के लिये पार्थिव शिवलिंग का पूजन सबसे उत्तम माना गया है।धर्मशास्त्रों के अनुसार पार्थिव शिवलिंग पूजन करने से करोड़ों यज्ञों के बराबर फल प्राप्त होता है। धारानगरी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,पूजन व अभिषेक में नगर की समस्त धर्मपरायण मातृशक्ति , बन्धुओं व कन्याओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर संकल्पित अनुष्ठान को पूर्ण कर,धर्मलाभ प्राप्त कर
हिंदवः सोदरा: सर्वे, न हिदू पतितो भवेत।
मम दीक्षा हिन्दू रक्षा,मम मंत्र समानता।। का सन्देश समाज को दिया। 5 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार, मङ्गला गौरी व्रत,कामिका एकादशी, प्रदोष व्रत व शिव चतुदर्शी के पावन तिथियों में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम की पूर्णाहुति में भगवान भोलेनाथ की महाआरती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार के जिला प्रचारक श्री सुमित जी पाराशर द्वारा की गई। संस्था सहोदर द्वारा उक्त पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान संपन्न करवाया गया। संस्था के पंकज राव घोड़े,अमित वाणी,अमन बड़जात्या, रविन्द्र सिकरवार, प्रकाश सोलंकी, गौरव घोड़े,परेश कुरे, मनोज प्रजापत, संजय गुजराती,सुमन जाट, राजेश रावल,ममता जोशी ,प्रतिभा शर्मा,अनिता बोरासी, प्रेम डोडिया, कैलाश जाट ,आशीष राठौड़ व कमलेश पाटीदार द्वारा सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रह कर अनुष्ठान में भाग लिया व समस्त व्यवस्थाओ में सहयोग दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन पार्थिव शिवलिंग के पूजन,अभिषेक के अनुष्ठान पश्चात सभी यजमानों द्वारा भगवान शिव के निमित्त यज्ञ हवन किया गया।
संस्था सहोदर के प्रमुख मृणाल दौराया ने धार नगर की समस्त शिवभक्त मातृशक्ति व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

धार। हिन्दू हम सब एक,मिलकर करे शिवाभिषेक--इस विचार के साथ धार नगर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण,पूजन व अभिषेक का कार्यक्रम द्वितीय बार व सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण,पूजन व अभिषेक का ऐतिहासिक 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रथम बार दिनांक 29 जुलाई से 02 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक मिलन महल ,त्रिमूर्ति नगर धार में सम्पन्न हुआ।
कलियुग में मोक्ष प्राप्ति व व्यक्ति की मनोकामनाओ की पूर्ति के लिये पार्थिव शिवलिंग का पूजन सबसे उत्तम माना गया है।धर्मशास्त्रों के अनुसार पार्थिव शिवलिंग पूजन करने से करोड़ों यज्ञों के बराबर फल प्राप्त होता है। धारानगरी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण ,पूजन व अभिषेक में नगर की समस्त धर्मपरायण मातृशक्ति , बन्धुओं व कन्याओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर संकल्पित अनुष्ठान को पूर्ण कर,धर्मलाभ प्राप्त कर
हिंदवः सोदरा: सर्वे, न हिदू पतितो भवेत।
मम दीक्षा हिन्दू रक्षा,मम मंत्र समानता।। का सन्देश समाज को दिया। 5 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार, मङ्गला गौरी व्रत,कामिका एकादशी, प्रदोष व्रत व शिव चतुदर्शी के पावन तिथियों में सम्पन्न हुआ।
अनुष्ठान के मुख्य यजमान समाजसेवी योगेश अग्रवाल व श्रीमती मधु योगेश अग्रवाल रहे। सम्पूर्ण अनुष्ठान उज्जैन के प्रख्यात आचार्य डॉ अविनाश उपाध्याय ,संस्थापक सनातन धर्म जगत जागरण संस्थान उज्जैन के मार्गदर्शन व अन्य 21 पुरोहितों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में आने वाले धर्मपरायण श्रद्धालुओं को प्रमुख आचार्य श्री द्वारा निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किया गया।
पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान में प्रमुख रूप से पूजन व अभिषेक मे धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने भी भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त किया।
प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में आने वाले धर्मपरायण श्रद्धालुओं को प्रमुख आचार्य श्री द्वारा निःशुल्क अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किया गया।
पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान में प्रमुख रूप से पूजन व अभिषेक मे धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने भी भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की पूर्णाहुति में भगवान भोलेनाथ की महाआरती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार के जिला प्रचारक श्री सुमित जी पाराशर द्वारा की गई। संस्था सहोदर द्वारा उक्त पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान संपन्न करवाया गया। संस्था के पंकज राव घोड़े,अमित वाणी,अमन बड़जात्या, रविन्द्र सिकरवार, प्रकाश सोलंकी, गौरव घोड़े,परेश कुरे, मनोज प्रजापत, संजय गुजराती,सुमन जाट, राजेश रावल,ममता जोशी ,प्रतिभा शर्मा,अनिता बोरासी, प्रेम डोडिया, कैलाश जाट ,आशीष राठौड़ व कमलेश पाटीदार द्वारा सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रह कर अनुष्ठान में भाग लिया व समस्त व्यवस्थाओ में सहयोग दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन पार्थिव शिवलिंग के पूजन,अभिषेक के अनुष्ठान पश्चात सभी यजमानों द्वारा भगवान शिव के निमित्त यज्ञ हवन किया गया।
संस्था सहोदर के प्रमुख मृणाल दौराया ने धार नगर की समस्त शिवभक्त मातृशक्ति व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Tags
धार / धर्म