-->

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा बीमार, एयरलिफ्ट कर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया

वरिष्ठ भाजपा नेता  प्रभात झा बीमार, एयरलिफ्ट कर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली मे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने भोपाल मे बंसल हॉस्पिटल पहुंचकर उनकी उनका हाल-चाल जाना। 
डॉक्टर के मुताबिक प्रभात झा के सभी अंग सही काम कर रहे हैं लेकिन देर रात तेज दिमाग की बुखार के कारण एहतियात के तौर पर उन्हें मेदांता अस्पताल मे भेजा गया है। जानकारी के अनुसार  दो दिन पहले प्रभात झा को अस्पताल भर्ती कराया गया था उसके बाद आज उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post