-->

स्वास्थ्य सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है,शिविर मे जो जनसैलाब आया है वह सभी के सामूहिक प्रयास का नतीजा - संभाग आयुक्त भयडिया

स्वास्थ्य सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है,शिविर मे जो जनसैलाब आया है वह सभी के सामूहिक प्रयास का नतीजा - संभाग आयुक्त भयडिया


बरमंडल मे स्वास्थ्य शिविर मे उमडा हजारो का सैलाब,इंदौर के विशेषज्ञ दी सेवाए ,कलेक्टर ने रक्तदान किया 

बरमंडल। स्वास्थ्य सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस  शिविर मे जो जनसैलाब आया है वह सभी के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उक्त उद्गार बरमंडल मे आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर इंदौर संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने व्यक्त किये। आपने शिविर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस शिविर मे वे विशेषज्ञ आये है जिनसे उपचार करने के लिए समय लेना पडता है लेकिन ये लोग आपके बीच है आप इनका पूरा लाभ ले।संभागायुक्त श्री भईडिया ने बताया कि एमवाय हॉस्पिटल से करीब 90 डॉक्टरों की टीम,अरविंदो अस्पताल,टी.चोइथराम,शैलबी,और जुपीटर सहित कई प्रमुख अस्पताल के विशेषज्ञ यहां पर सेवा दी 

शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , डीन संजय दिक्षित, अरविंदो अस्पताल के डीन संजय भंडारी, एडीएम अश्विनी रावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां.इंद्रजीतसिंह , सीएमएचओ नरसिंह गहलोत, जिला आयुष अधिकारी आरसी ग्रेवाल, बदनावर एसडीएम दीपक चौहान, सहायक संचालक कृषि संगीता तोमर, महिला बाल विकास के जिला अधिकारी सुभाष जैन, एसडीओपी आशुतोष पटेल, सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा आदि मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत सामाजिक संस्था सांवरिया ग्रुप की ओर से बैज लगाकर एंव पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि एक सप्ताह के कम समय मे सारी तैयारियां कर इतना बडा शिविर बरमंडल मे लगाना एक टीम वर्क को दर्शाता है। इसमे छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी तक योगदान दिया वह प्रशंसनीय है।
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि संभागायुक्त श्री भयडिया जी की प्रेरणा से यह शिविर हो रहा है उसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिला है आगे भी इसी तरह के शिविर का आयोजन रहे ताकि ग्रामीण जनता को उपचार के लिये बडे शहरों की ओर नही जाना पडे।
पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने भी संभाग आयुक्त श्री भयडिया के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला ।


शिविर मे सुकन्या समृद्धि योजना मे 8 बालिकाओं को संभागायुक्त श्री भईडिया ने गोद लिया व उन्हें मंच से पासबुक प्रदान की। संभाग आयुक्त की प्रेरणा से पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने भी एक बालिका को गोद लिया।
वही शिविर मे रक्तदान के लिये आई वेन मे पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी रक्तदान किया। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकारी जॉब लगने के बाद से वे रक्तदान कर रहे है यह उनका 7 वॉ रक्तदान था। आपने युवाओं से रक्तदान की अपील करते हुये कहा कि आपका यह रक्त कई लोगों की जान बचाता है। कई बार सड़क दुर्घटना मे रक्त की आवश्यकता होती है जिसमे यह काम आता है।
शिविर के आरंभ के पूर्व संभागायुक्त श्री भयडिया, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, विधायक प्रताप  ग्रेवाल एवं पुर्व विधायक वेलसिंह भूरिया  ने हर काउंटर पर पहुंचकर डाक्टरो एंव मरीजों से चर्चा की।
शिविर मे 9579 मरीजों ने  स्वास्थय जांच करवाकर सेवाओं का लाभ लिया साथ ही शिविर मे जैन समाज के आचार्य श्री हितेशचंद्रसुरीश्वरजी मसा के भ्राता कांतिलाल जैन ने मरीजो को बिस्किट का वितरण किया वही सरेआम सीताराम मित्रमंडल के द्वारा शिविर मे आये सभी लोगो को चाय का वितरण किया। संभागायुक्त व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर चाय स्टाल का उद्घाटन किया । ग्रुप के मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों को चाय पिलाई । विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ग्रुप के पुनीत कार्य को देखते हुए सीताराम मित्रमंडल 11 हजार की राशि दी। वही सरपंच संघ सरदारपुर ने भी अपनी ओर से सभी को बिस्कीट का वितरण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post