-->

चांदी की चेन से भरा डिब्बा चोरी, सीसी टीवी मे कैद हुई चोरी

चांदी की चेन से भरा डिब्बा चोरी
सीसी टीवी मे कैद हुई चोरी

 ✍️अभिजीत पंडित 
अमझेरा। चोरी के नए नए तरिके अपनाकर शातिर चोर घटना को अंजाम दे रहे है। सोना चांदी की दुकान पर ग्राहक बनकर आये तीन अज्ञात चोर चांदी की चेन से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गये। सोना चांदी व्यापारी आशीष सोनी ने बताया की रविवार शाम को दुकान पर तीन ग्राहक आये जिनमे दो महिला व एक युवक था। दुकान पर मेरी माता जी एवं बहन मौजूद थी।

 तीनो चोर समान लेने के लिए आये लेकिन खरीदी कुछ नही करते हुए बातो मे लगा रखा अलग अलग समान निकलवाकर मोल भाव करते रहे इसी बीच चोर युवक ने मोके का फायदा उठाकर चांदी की चेन से भरा स्टील का डिब्बा चुरा कर अपनी थेली मे रख कर बिना कुछ समान लिए चले गये। बाद मे जब चांदी की चेन खरीदने ग्राहक आये तो चेन का डब्बा नही मिला जिसके बाद दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये जिसमे ये तिन चोर चोरी करते नजर आये। टी आई संजय सिंह बेस ने बताया की शातिर चोरो ने वारदात की है। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post