-->

फ्रांस से आए ओलिविया व लोव्हा ने नगर के प्राचीन इतिहास सहित धार्मिक महत्व की जानकारी ली।

फ्रांस से आए ओलिविया व लोव्हा ने नगर के प्राचीन इतिहास सहित धार्मिक महत्व की जानकारी ली। 
आज धरमपुरी में फ्रांस से आए ओलिविया व लोव्हा ने नगर के प्राचीन इतिहास सहित धार्मिक महत्व की जानकारी ली। वे विगत करीब तीन वर्ष से पर्यटन नगरी मांडु व आसपास के क्षेत्र में मध्यकालीन भारत में मानसून, जलवायु संबंधी विसंगतियाँ और सामाजिक गतिशीलता विषय पर रिसर्च कर रहे है।
धरमपुरी आगमन पर उन्हें धरमपुरी के प्राचीन इतिहास, बेंट संस्थान, टापू पर विराजित स्वयंभू श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव, खुजावां के प्राचीन इतिहास, स्वर साम्राज्ञी रानी रुपमति सहित मां नर्मदा से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमरावत सहित पत्रकार साथी गोलु पटेल, कमलेश भंवरे भी इस साथ थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post