-->

अमझेरा मे सड़क हादसा,घने कोहरे के कारण खडे ट्राले मे घुसी कार एक की मौत ,चार घायल

अमझेरा मे सड़क हादसा,घने कोहरे के कारण खडे ट्राले मे घुसी कार एक की मौत ,चार घायल
- अभिजीत पंडित


अमझेरा।  मांगोद-मनावर मार्ग पर अमझेरा के एचपी पेट्रोल पंप के निकट मोड पर आज सुबह 8 बजे घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक मे वैगन आर कार घुस गई हादसे मे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 4 अन्य घायल हो गये। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा पहुॅचाया।
जानकारी के अनुसार अमझेरा के एचपी पेट्रोल पंप पर खडे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 7044 मे रतलाम से वैगन आर क्रमांक एमपी 09 ज़ेडक्यू 8521 मे मनावर निवासी अशफाक हमीद अपने   परिवार के साथ मनावर जा रहे थे तभी घने कोहरे के कारण वाहन चालक मोड पर खडे ट्रक मे जा भराया जिसमे कार का क्लीनर साईड का हिस्सा चक्नाचुर हो गया हादसे मे कार मे सवार  माजीद खॉन पिता हमीद खान 50 निवासी बडवानी की मौके पर ही मौत हो गई।
वही कार मे सवार अशफाक पिता हमीद गुलाम मोहम्मद ,मोहम्मद कैफ पिता अब्दुल रशीद,सलमा-अशफाक ,साईना पिता अशफा घायल हो गये। जिन्हे ग्रामीणो एंव अन्य लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ केद्र अमझेरा भेजा जहा पर मृतक का पीएम किया गया एंव गंभीर घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया। घटना कि जानकारी लगते हि बड़ी संख्या मे अमझेरा मुस्लिम समाज जन अस्पताल पहुँचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post