कनक धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ कलश यात्रा में दिखा राममय माहौल
अमझेरा। नगर के श्री राम चौक स्तिथ कनक धाम में राम दरबार, पशुपतिनाथ, हनुमान जी भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुण्डात्मक श्री राम मारुति महायज्ञ कार्यक्रम बुधवार को प्रारम्भ हो गया है । गुरुवार को गणेश पूजन, पंचांगकर्म मण्डल प्रवेश आवहन स्थापन, देवताओं का जलाधिवास के साथ ही बैंड बाजो ढोल के साथ कलश यात्रा निकली गई जो नगर के लोहार कुआँ स्तिथ पशुपतिनाथ महादेव मंदिर से यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके कलश यात्रा प्रारम्भ हुई कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।
विश्व हिन्दू परिषद् की दुर्गा वाहिनी बालिकाए हाथो में भगवा ध्वज लेकर चल रही थी युवाओ द्वारा आतिशबाजी करके जय श्री राम के नारे लगाये गये साथ ही महिलाओ और बालिकाओं द्वारा गरबा किया गया यात्रा का नगरवासियों, जैन मंदिर अमझेरा, व्यापारी संघ और बोहारा समाज के सदस्यों द्वारा समस्त यज्ञाचार्यो और यात्रा में समिलित श्रद्धालुओ का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया यात्रा मनावर चौराहा, अम्बिका रोड, बस स्टैंड, होती हुई यज्ञशाला पहुंची जंहा यात्रा का समापन हुआ ।
Tags
अमझेरा