-->

मामा ससुर ने गर्भवती अपनी बहू के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज


मामा ससुर ने गर्भवती अपनी बहू के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज 

जिले के बदनावर थाना अंतर्गत एक मामा ससुर ने अपनी बहू के साथ ही दुष्कर्म किया। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदनावर थाना अंतर्गत कोद भेसोला रोड काकड़ पर एक महिला के साथ उसके मामा ससुर द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि महिला 2 माह की गर्भ से थी उसका मामा ससुर मोहन पिता रामा डामर भील निवासी कचनारिया उसे सोनोग्राफी कराने उसे बड़नगर ले गया लौटते समय  कोद  भैंसोला रोड़ पर पहुंचे जहां मामा ससुर मोहन डामर ने गाड़ी रोकी और उसे जबरजस्ती रोड़ किनारे से लगे भरतगढ़ के कांकड़ में ले गया उसके चिल्लाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और  जबरजस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया फिर कहा कि यह बात किसी को बताना मत नही तो चाकू घपोड दूंगा। फिर उसे वापस मोटरसायकल पर बिठाकर राजोद बस स्टेण्ड पर जहा ससुर बेठे थैं वहा पर छोड दिया। इसके बाद इस घटना को उसने अपने ससुर व पति को बताई। घटना के बाद बदनावर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 376  376क  506  भादवि 64, 64(2)(f), 64(2)(h), 351(3) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया है,। मामले में कायमी बदनावर थानाउपनिरीक्षक श्वेता प्रजापत ने की तथा विवेचना उप निरीक्षक धीरज सिंह राठौर कर रहे हैं। आरोपी फरार है।



Post a Comment

Previous Post Next Post